भोपाल में कल से सब्जी और किराना दुकानें भी नहीं खुलेंगी, इंदौर के पथराव वाले इलाके में 10 नए संक्रमित
21 दिन के लॉकडाउन का आज 12वां दिन है। जैसे-जैसे इसके दिन कम हो रहे हैं, वैसे ही कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इंदौर में शनिवार को 16 नए मरीज मिले, इनमें 10 टाटपट्टी बाखल इलाके से हैं। ये सभी मरीज दो सटे हुए मकानों के हैं। टाटपट्टी बाखल वही इलाका है, जहां 1 अप्रैल को…